60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला की शादी।

यदि आप इंटरनेट पर 60 वर्ष की विधवा ब्राह्मण महिला सर्च कर रहे हैं तो आपको हमारा यह लेख मिला होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 60 वर्ष की ब्राह्मण विधवा महिला एक प्रौढ़ और अनुभव शील महिला होती है।

60 बरस विधवा महिला

महिला चाहे किसी भी ऐज में हो 50 वर्षीय 60 बरस की महिला। महिलाओं की अपनी इच्छाएं और प्राथमिकताएं होती हैं। यदि आप शादी करने के लिए 60 वर्षीय महिला चाहते हैं तो यह लगभग असंभव ही होगा परंतु रुकिए…

आज इस भाग दौड़ और व्यस्तता के जमाने में बहुत सारी प्रौढ़ महिलाएं 60 वर्ष के बाद भी शादी करना चाहती हैं अपने लिए एक अच्छा साथी चाहती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन बिताना चाहती हैं।

60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला की शादी

हो सकता है आपको यह सुनने में अजीब लग रहा होगा कि कोई महिला 60 बरस की उम्र में भी शादी कर सकती है और घर बसा सकती है। परंतु आपको बता दें कि ऐसी महिलाएं जो 60 वर्ष की उम्र में पहुंच गई है या पार कर गई हैं वह भी शादी करने की इच्छुक हैं।

इसका कारण यह है कि ऐसी विधवा महिलाओं को कोई सहारा नहीं मिल पाता है और बेटे बहु ने उनको छोड़ दिया है या फिर वह पूरी जिंदगी अकेली रही परंतु अब बुढ़ापे के जीवन में वह कोई बातचीत करने वाला साथी चाहती हैं।

बहुत मामलों में ऐसा होता है कि विधवा महिलाएं जो अपने जीवन काल में अच्छा खासा पैसा कमाती हैं या जिनके पास अच्छी संपत्ति है वह जवानी के दिनों में उसका रखरखाव ठीक ढंग से नहीं कर पाती हैं और इस उम्र के अकेलेपन से निकलने के लिए वह कोई साथी चाहती हैं।

हाल के दिनों में देखा गया है कि कोरोना काल के बाद ऐसी महिलाएं निराश्रित हो गई हैं जो पहले अपने जीवन को अकेले में अच्छे से जी रही थी। अब उन्हें कोई सच्चा ईमानदार और अपने समकक्ष ही जीवन साथी चाहिए।

इसलिए आजकल हम अखबारों में वैवाहिक विज्ञापन में देखते हैं कि कुछ महिलाएं जो विधवा है या तलाकशुदा हैं और अच्छी खासी पेंशन प्राप्त कर रही हैं। यह महिलाएं 70000 से लेकर 100000 तक की पेंशन प्राप्त कर रही हैं परंतु उनके पास सारा समय खाली रहता है क्योंकि अब यह वर्किंग वुमन नहीं है।

ऐसी महिलाएं अखबारों में एडवर्टाइज देती हैं कि उन्हें तलाकशुदा या विदुर पुरुष चाहिए जो उनके साथ रह सके और जीवनसाथी के रूप में उनके साथ निभा सके।

60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला केवल एक शब्द है जबकि अन्य जातियों की भी बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं जो इस उम्र में जाकर अपने लिए संभावित वर तलाश करती हैं।

इन विधवा महिलाओं के लिए एक अच्छा सुयोग्य ईमानदार व्यक्ति चाहिए जो इनसे शादी करके इनके साथ अच्छा जीवन यापन कर सके। परंतु हम देखते हैं कि अविवाहित और अन्य पुरुष उनकी इच्छाओं पर खरे नहीं उतर सकते।

क्योंकि यह महिलाएं 60 वर्ष की उम्र में अपने लिए कोई रोमांटिक या नव युवक नहीं चाहती हैं अपितु अपने लिए कोई ऐसा योग्य वर चाहती हैं जो उनके साथ जीवन भर निभा सके। उसमें या तो कोई तलाकशुदा हो सकता है या फिर ऐसा पुरुष जिसकी पहले से पत्नी नहीं है।

इसलिए यदि आप 60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला की शब्द से सर्च कर रहे हैं तो आप यह जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें कि ऐसी महिलाओं का क्या व्यवसाय है और वह क्यों इस उम्र में जीवनसाथी चाहती हैं?

लगभग हर रोज ही अखबारों में जैसे राजस्थान पत्रिका दैनिक भास्कर अमर उजाला में ऐसे विज्ञापन आते हैं जहां पर 60 वर्ष या उसके बाद की महिलाएं अपने लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश करती हैं।

सच यह है कि ऐसी महिलाएं अकेलेपन और अपने मन बहलाव के लिए कोई जीवन साथी चाहती हैं। उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है क्योंकि सारी जिंदगी उन्होंने कमाया है और उनको अब निश्चित सैलरी मिलती है पेंशन के रूप में।

आजकल 60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला और अन्य जाति की महिलाएं भी अपने लिए ऐसा सुयोग्य वर तलाश कर रही हैं जो भावी जीवन में उनका साथ दे सके इसलिए कुंवारे या अविवाहित व्यक्ति सिर्फ मजे लेने के लिए और धन एंठने के लिए इनसे संपर्क न करें।

ये 60 वर्ष की विधवा महिलाएं वे हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन जी लिया है परंतु उनको खालीपन महसूस होता है क्योंकि अब वह वर्क वूमेन ना होकर सिर्फ घर पर रह गई हैं। ऐसी महिलाओं को योग्य और ईमानदार व्यक्ति चाहिए।

यदि आप भी 60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला से शादी करना चाहते हैं तो आपको उनकी इच्छाओं की पूर्ति करने के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी भागीदार बनना होगा।

ऐसी 60 वर्ष की विधवा महिलाएं आपसे सेक्सी या प्यार नहीं चाहती हैं बल्कि आपकी आत्मीयता चाहती हैं। आप उनके साथ रह सकें और उनको सुखी वैवाहिक जीवन प्रदान कर सकें।

इसलिए हमारा आग्रह है कि ऐसे विज्ञापन पर सोच समझ कर बातचीत करें और वास्तव में आप में से जो दुखी है या फिर जिसको सहारा चाहिए आर्थिक रूप से ऐसे लोग ही इन विधवा ब्राह्मण महिला या अन्य जाति की महिलाओं से संपर्क करें और उनके सामने अपनी बात रखें।

शादी के लिए 60 बरस की महिला

यहां पर शादी के लिए 60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला और अन्य जाति की पेंशन भोगी विधवा महिलाओं के विज्ञापन हैं जो विवाह करना चाहती हैं। इनके लिए तलाकशुदा या विधुर या अन्य व्यक्ति भी संपर्क कर सकते हैं और उनकी शर्तों पर शादी कर सकते हैं।

वर चाहिए -ब्राह्मण 60 वर्ष (गवर्नमेंट ऑफिसर) रिटायर्ड पेंशन 52800 विधवा हेतु विदुर तलाकशुदा रिटायर्ड बच्चों वाले मान्य 8435201993

विधवा 64 वर्षीय रिटायर्ड पेंशनर महिला, विधवा 55 वर्षीय घरेलू अकेली महिला एवं 51 वर्षीया तलाकशुदा महिला हेतु वर चाहिए 73579933 60

हमने यहां पर 60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला के अलावा कुछ अन्य विधवा महिलाओं के रिश्ते भी दिए हैं जो रिटायर्ड हैं और पेंशन प्राप्त कर रही हैं। कुछ बिना किसी जाति बंधन के शादी करने के लिए तैयार है।

ऐसी 60 बरस की या उससे ऊपर या कम की महिलाओं से जो शादी करने की इच्छुक है वे संपर्क कर सकते हैं और उनसे शादी कर सकते हैं।

शादी विवाह के ऐसे ही रिश्ते देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं और अच्छे रिश्ते प्राप्त कर सकते हैं।

अमीर विधवा महिला चाहिए शादी के लिए मोबाइल नंबर सहित

1 thought on “60 बरस की विधवा ब्राह्मण महिला की शादी।”

Leave a Comment