स्कूल लेक्चरर (School Lecturer) कैसे बने। स्कूल लेक्चरर योग्यता भर्ती प्रक्रिया।

अगर आप जानना चाहते हैं कि स्कूल लेक्चरर अर्थात विद्यालय में व्याख्याता कैसे बनते हैं। विद्यालय व्याख्याता के लिए क्या योग्यता है। स्कूल लेक्चरर बनने के लिए क्या करना पड़ता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

स्कूल लेक्चरर कैसे बने? स्कूल में व्याख्याता बनने के लिए आपको कौन सी परीक्षा पास करनी होती हैं और स्कूल लेक्चरर के लिए क्या योग्यता है। इस पोस्ट को पढ़ कर आप स्कूल में व्याख्याता की योग्यता भर्ती प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्कूल लेक्चरर क्या है

उच्चतर कक्षाओं (senior secondary) को अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को स्कूल व्याख्याता (School lecturer), प्रथम श्रेणी शिक्षक (First grade teacher) या प्राध्यापक भी कहते हैं।

School Lecturer Kaise bane. School lecturer qualification kya hai.

यह अपने विषय के विशेषज्ञ शिक्षक होते हैं और संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होते हैं।इनका चयन उस विषय की प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है।

स्कूल लेक्चरर

प्रायः प्रत्येक संकाय के प्रत्येक विषय के स्कूल व्याख्याता की प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों में नियुक्ति की जाती है तथा उस विषय को वही पढ़ाते हैं।

Government School Teacher Kaise Bane

आपने अपने विद्यालय में उच्च कक्षाओं में अपने विषय के स्कूल व्याख्याता को पढ़ाते हुए देखा होगा। प्रत्येक विषय के अलग-अलग स्कूल व्याख्याता होते हैं। यदि आपने उनसे पूछा होगा तो जानते होंगे कि स्कूल लेक्चरर बनने के लिए क्या योग्यता होती है।

उच्चतर माध्यमिक (senior secondary) कक्षाओं में निम्न संकाय के विषयों के स्कूल लेक्चरर होते हैं-

  1. कला संकाय (Arts faculty)
  2. विज्ञान संकाय (Science faculty)
  3. वाणिज्य संकाय (Commerce faculty)
  4. कृषि संकाय (Agriculture faculty)

इन सभी संकाय या वर्गों में अलग-अलग विषय होते हैं जैसे कला संकाय में हिंदी अंग्रेजी राजनीति विज्ञान इतिहास भूगोल अर्थशास्त्र संस्कृत मनोविज्ञान दर्शनशास्त्र आदि विषय।

विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित आदि विषय। वाणिज्य संकाय में एकाउंटेंसी(accountancy) बिजनेस स्टडीज (business studies) अर्थशास्त्र आदि। इसी तरह कृषि विज्ञान में कृषि से संबंधित विषय होते हैं।

इन सभी विषयों को उच्च माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ाया जाता है और इन विषयों के स्कूल व्याख्याता होते हैं।

स्कूल लेक्चरर कैसे बनते हैं

स्कूल लेक्चरर बनने के लिए आपकी संबंधित विषय में गहरी पकड़ होनी चाहिए। आप जिस विषय में स्कूल व्याख्याता बनना चाहते हैं, वह विषय आपको चयन करना है।

स्कूल व्याख्याता के लिए ग्रेजुएशन करें

आप जिस विषय के स्कूल व्याख्याता बनना चाहते हैं, वह विषय आपके ग्रेजुएशन में होना अनिवार्य है या नहीं यह संबंधित राज्य सरकार के भर्ती नियमों में होता है।

कुछ राज्यों में आप स्कूल व्याख्याता के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के सब्जेक्ट के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं।

परंतु यदि आपने बीए/बीएससी आदि में संबंधित विषय का अध्ययन किया है तो यह आपके लिए आसान होता है।

ग्रेजुएशन में 3 साल तक किसी विषय का अध्ययन गहराई से किया हो तो स्कूल लेक्चरर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के अधिक अवसर होते हैं क्योंकि संबंधित विषय में आपकी समझ अच्छी होती है।

स्कूल व्याख्याता के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करें

ग्रेजुएशन करने के बाद संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (M.A./M.Sc.) करना चाहिए। यहां यह ध्यान देने योग्य बात है कि स्नातकोत्तर में उसी विषय का चयन करना चाहिए जिसमें आपकी पर्याप्त रूचि और ज्ञान हो अन्यथा सफलता प्राप्त करने में बहुत समय लग जाता है।

यदि आप उस विषय का चयन करते हैं जो आपके स्नातक में भी एक विषय रहा हो तो यह अच्छा रहता है।

यदि आप किसी नए और स्कोप वाले विषय में स्नातकोत्तर करके स्कूल लेक्चरर बनना चाहते हैं और यदि उस विषय की अच्छी तैयारी कर सकते हैं तो ही चयन करना चाहिए।

स्कूल व्याख्याता के लिए B.Ed करें

School Lecturer बनने के लिए आवश्यक है कि आप कोई मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स पूरा करें। बीएड डिग्री 2 वर्षीय होनी चाहिए। बीएड और किसी विषय में स्नातकोत्तर करने के बाद आप स्कूल व्याख्याता के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं।

स्कूल लेक्चरर के लिए योग्यता क्या है

उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए स्कूल व्याख्याता की भर्ती केंद्र एवं सभी राज्य सरकारों द्वारा की जाती है। स्कूल व्याख्याता या अन्य शिक्षकों की योग्यता का निर्धारण संबंधित सरकार NCTE (National council for teacher education) के नियमानुसार करती है।

केंद्र एवं संबंधित राज्य सरकारों द्वारा कुछ वर्गों को आयु सीमा, प्राप्तांक प्रतिशत आदि में छूट दी जाती है। यह योग्यता अलग-अलग राज्यों में अलग अलग हो सकती है तथापि NCTE के नियमों का पालन किया जाता है।

स्कूल लेक्चरर के लिए योग्यता

  • संबंधित विषय में ग्रेजुएशन
  • संबंधित विषय में निर्धारित प्राप्तांक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन अर्थात स्नातकोत्तर डिग्री
  • बीएड डिग्री या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा
  • प्रतियोगिता परीक्षा में मेरिट में आना
  • साक्षात्कार

स्कूल लेक्चरर बनने के लिए निर्धारित योग्यताओं का होना आवश्यक है। संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और B.Ed. आवश्यक अनिवार्य योग्यताएं हैं।

स्कूल व्याख्याता आयु सीमा

स्कूल व्याख्याता के लिए सामान्यतया न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथापि यह अलग-अलग राज्यों के भर्ती नियमों के अनुसार अलग अलग हो सकती है।

विभिन्न वर्गों जैसे अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग परित्यक्ता विधवा विकलांग आदि को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है। यह संबंधित भर्ती निकाय पर निर्भर करता है।

स्कूल व्याख्याता भर्ती

संबंधित सरकार द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए नियमों का निर्धारण किया जाता है।

स्कूल लेक्चरर की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यताओं के प्राप्तांक प्रतिशत को आधार बनाकर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाती है अथवा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाता है।

केंद्रीय विद्यालय में स्कूल लेक्चरर की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है और उसमें प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर अभ्यर्थियों का मेरिट बनाकर चयन किया जाता है।

स्कूल लेक्चरर सैलेरी राजस्थान

राजस्थान में स्कूल व्याख्याता को आरंभिक सैलरी ₹44300 तथा उन पर महंगाई भत्ता आदि मिलाकर कुल 60 से 70000 वेतन मिलता है। यह सैलरी प्रतिवर्ष तीन परसेंट की वृद्धि के साथ बढ़ती रहती है।

केवीएस में पीजीटी टीचर कैसे बने

तो आशा है स्कूल लेक्चरर कैसे बने के संबंध में लिखी गई यह पोस्ट आपके लिए सहायक सिद्ध होगी। स्कूल लेक्चरर या स्कूल व्याख्याता बनने केे लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड डिग्री करनेे के बाद आप लेक्चरर के लिए योग्यता प्राप्त कर लेते हैं और इसकेे बाद स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान थर्ड ग्रेड सेकंड ग्रेड एवं फर्स्ट ग्रेड टीचर सैलेरी

62 thoughts on “स्कूल लेक्चरर (School Lecturer) कैसे बने। स्कूल लेक्चरर योग्यता भर्ती प्रक्रिया।”

  1. Sir Mera b. A . M history, geography, economics subject thi
    Par b.ed m teaching subject economics nahi tha Kya m economics subject s form Dal sakta hu kya

    Reply
    • Rajasthan mein main school lecturer ke liye ye koi percentage fix nahin hai parantu Aadarsh state mein hai.

      Reply
  2. Sir, I have BSTC Diploma, Graduation in BA and post graduation in MA.
    Do i have B.Ed for first grade lecturer or above is enough ?

    Reply !

    Reply
  3. Sir meray BA me Sanskrit ,Hindi lect.,Geography hai , Mene MA Hindi se ki hai, But Bed me teaching subject alg hai , frist grade ke application kar sakta hu.

    Reply
  4. मेरे बीए में हिस्ट्री, पॉलिटिकल, सोशियोलॉजी है। मैने एमए हिन्दी में की है, जो बीए में नहीं है। क्या में हिन्दी में व्याख्यता फॉर्म भर सकता हूं?

    Reply
    • नए नियम के अनुसार नहीं भर सकते परंतु अभी नया नियम लागू नहीं हुआ है। फर्स्ट ग्रेड की वैकेंसी आने और कोर्ट के निर्णय के बाद ही पता चलेगा।

      Reply
  5. Sir mere b.a. m history and political science and economics subject tha but b.ed m mere sst and civics h or m.a. mne history m Kiya h to m history first grade exam de Sakti hu

    Reply
  6. Sir maine ba 2014 main kiya aur 2016 main ma kiya uske baad percentage kam hone ki vajah se B Ed main admission nahi ho paya esliye 2019 main dubara ba kiya hai uske baad 2021 main bed complete kiya hai .kya main lecture ke liye apply kar sakta hu .
    Esme ye to dikkat nahi aayegi kya aapne ma pahle ki hai aur bed baad main

    Reply
  7. Sir maine b. A, history ,political or sanskrit me ki hai. Or ,M. A history me. Mujhe history lecturer bnne k lie eske aagye kya kya krna hoga.

    Reply
  8. सर मैंने MA 1st division se passed h but intermidiate me marks Only 48% h kya mai high school k liye eligible h..?

    Reply
  9. Sir mene graduation Hindi sociology or geography se ki h but me m a in post graduation English se karna chahti hu or English subject ki teacher Banna chahti hu kya ye possible h
    Please tell me fast .

    Reply
    • Abhi Tak to possible hai but aage government rul ke anusar ma ka subject graduation mein bhi hona chahie.

      Reply
  10. Sir ji mere ug aur pg dono me 45% se kam h to me abhi to rpsc exam de raha hu .par ky future me 1@2 grade me percentage 45%se jyada lagu hogi ky.

    Reply
    • Yes. फर्स्ट ग्रेड के लिए 50% अंक की बाध्यता नहीं है.

      Reply
  11. Sir poltical science m m.a kiya h pr b.Ed nhi kiya h tho kya school lechrar k liye poltical science m aawedan kar payenge

    Reply
  12. B.a vah b.e.d complete h lekin m.a Hindi se kiya keval 40parsent passed by grace to kya first grade de sakte hai.

    Reply
  13. सर मुझे एग्रीकल्चर में लेक्चरर बनना है 12वीं में कितने परसेंट चाहिए और मुझे 12वीं के बाद क्या-क्या करना आवश्यक है

    Reply
    • Agriculture lecturer ke liye 12वीं mein percentage kitne bhi Ho.aapko agriculture mein MSc hona jaruri hai.

      Reply
    • Ntt se nursery teacher ban sakte hain.isaliye lecturer ke liye b.ed jaruri hai.

      Reply
  14. Sir mere graduation(public administration, economics, history)mein 41%h 2011.
    Uske baad shadi aur family ab MA English se Kiya 62% aur b.ed final year chl raha. Main konse exam k liye prepare kar sakti hun.please btaiye

    Reply

Leave a Comment