पे मैनेजर खोल कर इस तरह से करें इस्तेमाल। How to open and Use PayManager.

PayManager पर कोई भी सूचना या अपनी जानकारी देखने, अपडेट करने के लिए आप आसान तरीके से पे मैनेजर ओपन कर सकते हैं। पे मैनेजर से ga55 या पे स्लिप प्राप्त करने के लिए पे मैनेजर कैसे खोलें यह जानना आवश्यक है।

पे मैनेजर कैसे खोलें

जब आप पे मैनेजर की वेबसाइट पर जाकर कर्मचारी अपनी लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड एवं कैप्चा डालकर पे मैनेजर ओपन करेंगे तो उसके बाद ऊपर पिक्चर में दिखाएं अनुसार इंटरफेस खुलेगा जहां से आप अपनी पेमैनेजर आईडी पर विभिन्न कार्य कर सकते हैं।

PayManager kaise kholen. PayManager kaise use Karen. How to open PayManager. How to use PayManager. पे मैनेजर कैसे खोलें और पेमैनेजर इस्तेमाल कैसे करें। पे मैनेजर का उपयोग कैसे करें।

सबसे पहलेे अपने पेमैनेजर को ओपन करने के लिए पे मैनेजर की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें। पेमैनेजर वेबसाइट का लॉगइन लिंक यहां दिया गया है। पे मैनेजर की आईडी कर्मचारी की एंप्लोई आईडी होगी तथा पासवर्ड फर्स्ट बार जन्मतिथि होगी बाद में आप इन्हें चेंज कर सकते हैं।

पे मैनेजर पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं उन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करने के बाद आप पे मैनेजर खोल कर उसमें लॉगइन कर सकते हैं। प्रत्येक बार जब आप पेमैनेजर खोलेंगे तो यह ओटीपी प्राप्त होगा और उसके साथ ही आपको पासवर्ड फिर से दर्ज करने होंगे।

आप चाहे तो पे मैनेजर पासवर्ड पुराने ही रख सकते हैं या फिर नए पासवर्ड बना सकते हैं। पासवर्ड भूल जाने पर भी नए पासवर्ड बनाने के लिए ओटीपी प्राप्त होगा।

पे मैनेजर कैसे खोलें

  • फर्स्ट स्टेप – employee login का चयन करें
  • अपनी आईडी और पासवर्ड तथा कैप्चा डालकर नीचे login पर टैप करें।
  • अब नए पासवर्ड बनाएं।
  • नये पासवर्ड पुनः कंफर्म करने के लिए दोबारा डालें।
  • फिर नए पासवर्ड सेट हो जाने के बाद आपकी पे मैनेजर आईडी खुल जाएगी।

अब आप यहां पर से पे मैनेजर लॉगिन कर चुके हैं। अब आप यहां से ga55 सैलरी स्लिप एलपीसी और अन्य डीटेल्स डाउनलोड कर सकते हैं और संपूर्ण जानकारी यहां देख सकते हैं।

पे मैनेजर पर लॉगइन करने के बाद आपको अपने पूरे डाटा यहां दिखाई देंगे। आप अपने मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अन्य जानकारी भी यहां से अपडेट कर सकते हैं।

यदि आपके मोबाइल नंबर ईमेल आईडी या अन्य कोई जानकारी यहां पर गलत दर्ज है तो आप उसे चेंज कर सकते हैं। पेमैनेजर पर अपनी पर्सनल डीटेल्स चंदिया अपडेट करने के लिए यह पोस्ट पढ़ें,

पे मैनेजर पर अपनी डिटेल्स पासवर्ड मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें

How to open Pay Manager

पेमैनेजर खोलने के लिए राजस्थान सरकार की ऑथेंटिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।

पहली बार लोगिन करने के लिए पासवर्ड कर्मचारी की जन्मतिथि होती हैं फिर आपको दोबारा नया पासवर्ड बनाना होगा और उससे लॉगइन करना होगा।

आप अपनी एंप्लोई आईडी से संबंधित मास्टर डाटा को यहां पर चेक कर सकते हैं और उसमें आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।

पे मैनेजर खोलने के लिए जरूरी स्टेप्स

  • पे मैनेजर साइट पर लॉगिन आईडी में कर्मचारी एंप्लोई आईडी तथा पासवर्ड एवं कैप्चा डालकर For Employee सेलेक्ट कर लॉगिन करें
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें
  • अब अपने पासवर्ड दर्ज करें
  • पासवर्ड पुनः डालकर Confirm करें
  • पासवर्ड सक्सेसफुली रीसेट का मैसेज प्राप्त होगा
  • पुनः फिर से पे मैनेजर की वेबसाइट को ओपन करें
  • अब अपनी लॉगइन आईडी एवं नए पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें
  • पे मैनेजर की वेबसाइट खुल जाएगी।

इस तरह से आप PayManager की साइट खोल सकते हैं और अब यहां Employee Corner पर टैप करके अपने पे मैनेजर अकाउंट की सभी डिटेल्स देख सकते हैं। Employee reports में अपनी पर्सनल डीटेल्स मोबाइल नंबर आदि चेक कर सकते हैं। कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप तथा ga55 यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment