वार्षिक पुरस्कार समारोह: आयोजन पुरस्कार वितरण और रिपोर्ट

विद्यालय एवं महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार समारोह में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पर एक रिपोर्ट। Award ceremony program in hindi for school and College.

विद्यालय तथा महाविद्यालयों में वार्षिक कार्यक्रम के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है जिसे award ceremony function भी कहा जाता है। हम इस लेख में अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम के आयोजन और पुरस्कार वितरण समारोह पर एक रिपोर्ट तैयार करने के संबंध में जानेंगे।

प्रतिवर्ष विद्यालय एवं महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव तथा अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि और दानदाताओं को उनके योगदान के लिए तथा उनके द्वारा संस्था के हित मे किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर उनका सम्मान किया जाता है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न कैटेगरी ओं के अनुसार पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

पुरस्कार वितरण समारोह के बाद वार्षिक पुरस्कार वितरण रिपोर्ट तैयार की जाती है जिसे स्थानीय समाचार पत्र जैसे दैनिक भास्कर दैनिक जागरण या राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित करने के लिए भेजा जाता है ताकि हमारे स्थानीय क्षेत्र में होने वाली स्कूल या कॉलेज गतिविधि की जानकारी सभी लोग प्राप्त कर सकें। इस लेख में वार्षिक पुरस्कार समारोह रिपोर्ट और वार्षिक पुरस्कार समारोह के आयोजन की गतिविधियों से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है।

वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन

हमारी स्कूल और कॉलेज में प्रतिवर्ष वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है। सामान्यत: यह वार्षिक पुरस्कार का आयोजन जनवरी से मार्च के मध्य में किया जाता है और विद्यालय या महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के समय पर ही अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन भी किया जाता है।

प्रायः प्रत्येक स्कूल कॉलेज में एनुअल फंक्शन अर्थात वार्षिक कार्यक्रम का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है, वार्षिक उत्सव के समय विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। वार्षिक उत्सव के आयोजन से विद्यार्थियों में अनुशासन, समाज में अच्छा नागरिक बनने, नेतृत्व की भावना, सामाजिक सहभागिता और सहनशीलता की भावना विकसित होती हैं।

इस तरह से विद्यार्थियों में सामाजिक गुण विकसित करने, विद्यार्थी और अभिभावकों को एक मंच पर आमंत्रित कर उनको अपने बालकों की गतिविधियों से अवगत कराने से लेकर उनके भावी भविष्य की योजना निर्माण करने के उद्देश्य में भी इन समारोह का महत्व होता है।

अभिभावक और समाज के बुद्धिजीवी विद्यार्थियों के आचरण और कार्यक्रम देखकर उनके भविष्य की योजना का निर्माण करते हैं। विद्यार्थियों के शिक्षक पहले से जानते हैं कि कौन सा विद्यार्थी किस क्षेत्र में अच्छा कर सकता है और उसके भावी भविष्य के लिए क्या व्यापक संभावनाएं हैं परंतु अभिभावक और समाज वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम पर ही छात्रों की गतिविधियों का आकलन करते हैं।

विद्यालय के एनुअल फंक्शन या वार्षिक कार्यक्रम मैं ही वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया जाता है, इसमें न केवल विद्यालय या महाविद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है बल्कि समाज के विशिष्ट व्यक्तियों और विद्यालय या महाविद्यालय में आर्थिक सहयोग देने वाले व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया जाता है।

वार्षिक पुरस्कार समारोह(award ceremony program) आयोजन करने के महत्व उद्देश्य एवं लाभ ।

पुरस्कार समारोह आयोजित करने के उद्देश्य

विद्यालय एवं महाविद्यालय में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा की भावना विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष शैक्षिक अकादमिक और गैर अकादमी कार्यों मैं बढ़ोतरी छात्रों तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों की स्थानीय संस्था की जरूरतों और उत्तरोत्तर विकास के लिए वातावरण निर्माण करने के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है।

समाज के सक्रिय व्यक्तियों और विद्यालय विकास के लिए समर्थ व्यक्तियों भामाशाह आदि को प्रेरित करने तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सकारात्मक मोटिवेशन देने के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है।

वार्षिक पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत व्यक्ति में होते हैं जिनका समाज या विद्यालय या महाविद्यालय में सकारात्मक योगदान होता है और उनका उद्देश्य समाज की भलाई करना होता है। इसलिए ऐसे व्यक्तियों को खास अवसर पर मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया जाता है ताकि इससे अन्य व्यक्ति भी प्रेरणा लें और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सुनकर विद्यार्थी भी भावी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित हो सकें।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में निम्न विद्यार्थियों को आमंत्रित और पुरस्कृत किया जा सकता है-

  • विद्यालय/महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र
  • नियमित एवं अनुशासित छात्र
  • किसी विषय से संबंधित प्रोजेक्ट पूर्ण करने वाले छात्र
  • खेलकूद या अन्य किसी प्रतियोगिता में अच्छा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र
  • सामाजिक कार्यों में सहयोग देने वाली विद्यार्थी
  • स्काउट या एनसीसी में कार्य करने वाले छात्र
  • एकेडमिक परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र
  • विशेष परिस्थितियों में साहसिक कार्य करने वाले छात्र
  • मेहंदी चित्रकला रंगोली प्रतियोगिताओं में कष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं
  • कला साहित्य या विज्ञान या अन्य किसी क्षेत्र में प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थी
  • गणितीय साइंस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
  • विद्यालय/महाविद्यालय के जिला या राज्य स्तर पर किसी भी विषय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
  • राष्ट्रीय कार्यों में सहयोग देने वाले विद्यार्थी
  • सामाजिक सेवा कार्यों में भाग लेने वाले विद्यार्थी
  • स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थी

इस तरह से हम वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में उन सभी विद्यार्थियों को सम्मिलित कर सकते हैं जिन्होंने कोई ना कोई विशिष्ट कार्य किया है और उनके कार्यों से भावी पीढ़ी को कोई लाभ हो सके।

प्रत्येक विद्यार्थी की रूच और स्वभाव वातावरण के अनुसार अलग-अलग होता है। प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई रोटी और कार्य करने की इच्छा होती है इसलिए हम उन्हें पुरस्कृत करके उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे सकते हैं।

अपने विद्यालय या महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा अवॉर्ड सेरेमनी के कार्यक्रम में हम उन समाजसेवी कर्मठ तथा परोपकारी व्यक्तियों को भी पुरस्कृत कर सकते हैं जिनका समाज राज्य या देश हित में कोई न कोई योगदान है अथवा जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारे विद्यालय या कॉलेज से जुड़े हुए हैं।

इसी व्यक्तियों की सूची लंबी हो सकती है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य सेवाभावी व्यक्तियों को इसमें शामिल कर सकते हैं। समाजसेवी और योग्य व्यक्तियों को अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम मैं अतिथि के तौर पर बुलाया जा सकता है और उनको सेल्स प्रशस्ति पत्र देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जा सकता है।

वार्षिक पुरस्कार समारोह का महत्व

प्रतिवर्ष विद्यालय एवं महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है।

विद्यालय या महाविद्यालय के छात्रों द्वारा शैक्षणिक सत्र में प्राप्त की गई उपलब्धि और उनके कार्यों के आधार पर जैसे नियमित उपस्थिति, कार्य समायोजन, विद्यालय प्रतियोगिता में सहभागिता सहभागिता, विद्यालय विकास उन्नयन कार्यक्रम, अनुशासन और उनकी विशिष्ट उपलब्धि के आधार पर विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार समारोह वितरण में उन को पुरस्कृत किया जा सकता है।

वार्षिक पुरस्कार समारोह अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित करने का महत्व

  • विद्यार्थियों को सार्वजनिक जीवन का अनुभव होता है
  • विद्यार्थियों में सामाजिक सहभागिता का उदय होता है
  • विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा का माहौल मिलता है जिससे वे अपनी एक दूसरे से तुलना करते हैं
  • स्वस्थ प्रतियोगित्क भावना विकसित होती है
  • जन समुदाय विद्यालय और महाविद्यालय के प्रति आकर्षित होता है।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

वार्षिक पुरस्कार समारोह के लाभ

वार्षिक पुरस्कार समारोह के आयोजन से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय महाविद्यालय संस्थान को निम्न लाभ होते हैं

  • प्रतिभाशाली एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अवार्ड मिलने से आत्मविश्वास और उस क्षेत्र में और अधिक उपलब्धियां प्राप्त करने की प्रेरणा और अवसर मिलते हैं
  • वार्षिक अभिनंदन समारोह से अन्य स्टूडेंट और युवाओं को कुछ अच्छा करने का संबल मिलता है
  • समाज के बुद्धिजीवियों में विद्यालय या कॉलेज के प्रति आदर की भावना विकसित होती है और वे संस्थान के कार्यों में भाग लेते हैं
  • विद्यार्थियों के कला कौशल प्रदर्शन के लिए उचित मंच मिलता है और भावी पीढ़ी इससे प्रेरणा लेती है
  • दानदाता और भामाशाह स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं और वे समाज तथा विद्यार्थियों के हित के लिए अधिकाधिक प्रयास करते हैं
  • अभिभावकों और शैक्षिक अधिकारियों में संगठन की भावना का उदय होता है जिससे समाज और संस्थान की उत्तरोत्तर प्रगति होती है
  • समाज और स्थानीय समुदाय में आपके विद्यालय या महाविद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि होती हैं जिसके दूरगामी लाभ संस्थान को मिलते हैं
  • स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तथा समाज के विवेकशील अभिभावकों में संस्थान के प्रति रुचि जागृत होती है और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है
  • अभिभावक जनप्रतिनिधि और अन्य जन मान्य गण में विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रति अपनत्व की भावना जागृत होती है और वे विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करते हैं।

Award ceremony program ancring script in hindi

प्रतिवर्ष विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम के साथ ही अवॉर्ड सेरिमनी प्रोग्राम भी मनाया जाता है जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों और सेवाभावी तथा दानदाताओं को पुरस्कृत किया जाता है। अपने विद्यालय या महाविद्यालय की अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक व्यवस्थित कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए। इस लेख में आप अवॉर्ड सेरिमनी की प्रोग्राम हिंदी में आयोजित करने के विषय में जानेंगे।

अवॉर्ड सेरिमनी प्रोग्राम के लिए तैयारी

जब आपकी स्कूल या कॉलेज में अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है तो उससे पहले आप अवॉर्ड सेरिमनी प्रोग्राम में सम्मानित किए जाने वाले सदस्यों की एक सूची बना लें।

अवॉर्ड सेरिमनी प्रोग्राम में सम्मानित किए जाने वाले सभी व्यक्तियों की सूची बनाकर यह निर्धारित कर लें कि किस व्यक्ति को किस तरह से पुरस्कृत किया जाना है।

उदाहरण के लिए आप सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों की सूची इस प्रकार से बनावे-

  • अपने विद्यालय या महाविद्यालय की प्रतिभावान विद्यार्थी
  • खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
  • विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थी
  • बोर्ड परीक्षा या संस्थान में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
  • राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
  • राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
  • अनुशासन एवं आज्ञाकारी विद्यार्थी
  • किसी प्रोजेक्ट को पूर्ण करने वाले विद्यार्थी
  • संस्थान में सहयोग देने वाले अभिभावक एवं दान दाता
  • समाज सेवा करने वाले स्थानीय व्यक्ति एवं समुदाय
  • क्षेत्र के विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करता व्यक्ति
  • जन सेवा एवं जन सहयोग करने वाले व्यक्ति
  • स्थानीय जनप्रतिनिधि जो विकास कार्यों में सहयोग देते हैं

अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम में अपने संस्थान के विद्यार्थियों अभिभावकों या स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आप ब्लॉक एवं राज्य स्तर के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित कर सकते हैं जो एक सम्मानित व्यक्ति है

अवॉरड सेरेमनी प्रोग्राम का संचालन

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में एक या दो दिन पहले या जैसी भी यथास्थिति हो पुरस्कृत किए जाने वाले व्यक्तियों को प्रोग्राम के कुछ समय पहले इनविटेशन कार्ड या फोन आदि के जरिए सूचित किया जाना चाहिए। अधिकांश है यदि व्यक्तिगत संपर्क कर सके तो यह बहुत ही अच्छा होता है और उन्हें इस कार्यक्रम में पधारने के लिए आमंत्रित करें।

वार्षिक पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत करें। राष्ट्रगान सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का संचालन करें और पुरस्कार वितरण के समय सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित करें।

अपने विद्यालय या महाविद्यालय के विद्यार्थी जिन को सम्मानित किया जाना है उन्हें शील्ड देकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उनका सम्मान करें

विद्यालय या महाविद्यालय के कैंपस से बाहर से पधारी भी व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान करें। साथ ही मंच पर सक्रिय मंच संचालन कर्ता को इनकी प्रशंसा में कुछ शब्द भी कहे जाने चाहिए।

यदि आप अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम या वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन करना चाहते हैं तो उपयुक्त सभी बातें ध्यान में रखनी होंगी और आप वार्षिक वितरण समारोह की रिपोर्ट को पढ़कर इसके बारे में एक व्यवस्थित एंकरिंग स्क्रिप्ट बना पाएंगे।

नमस्कार दोस्तों आज की हमारी विद्यालय या इस कॉलेज के वार्षिक अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम में आपका स्वागत है। आज हम यहां पर एकत्र हुए हैं उन सभी प्रतिभाओं, प्रतिभाशाली युवाओं और विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों का मान सम्मान बढ़ाने और उन्हें आने वाले जीवन में भविष्य की कठिनाइयों के लिए तैयार करने के लिए प्रेरणा देने की यह अनूठी पहल की है इसके माध्यम से हम उन सभी प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएं गे। यह सभी प्रतिभागी जीवन के उत्कृष्ट क्षेत्रों में उपलब्धि और सफलता प्राप्त कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होंगे। बहुत सारी युथ और नई जनरेशन आगे बढ़ रही है क्योंकि इन्हें प्रेरणा मिलती है अपने पूर्व प्रतिभागियों से और आदर्श समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों से।

इसलिए आज हमने अपने विद्यालय के प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रखा है ताकि उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को अपने कार्य की प्रति गर्व की भावना उत्पन्न हो और शंभवी भविष्य पीढ़ी के नौजवानों के लिए भी वह प्रेरणादायक बन सके।

आज हम इस अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम में यहां के उत्कृष्ट विद्यार्थियों खिलाड़ियों और मेघा संपन्न विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान करेंगे और इसके साथ ही उन भामाशाह और दानदाताओं का भी अभिनंदन करेंगे जो इस संस्था और समाज के प्रति पूरे मन से कार्यरत हैं।

वार्षिक पुरस्कार समारोह पर विस्तृत रिपोर्ट

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन पर रिपोर्ट इस तरह से तैयार करें। यह अवॉर्ड सेरिमनी प्रोग्राम की एंकरिंग स्क्रिप्ट है और इसे स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित करने के लिए दे सकते हैं।

विद्यालय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रिपोर्ट

विद्यालय या महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह है की रिपोर्ट तैयार करने के लिए आप पूरे कार्यक्रम का सारांश एक पृष्ठ में लिख सकते हैं। यह वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की रिपोर्ट यदि अपने स्तर पर तैयार करनी हो अर्थात अपने संस्था के रिकॉर्ड के लिए तो उसे वर्तमान समय और दिनांक के अनुसार लिखना चाहिए जबकि यदि यह रिपोर्ट सार्वजनिक समाचार पत्र के लिए तैयार कर रहे हैं तो उसे पिछली डेट में लिखना चाहिए।

विद्यालय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की रिपोर्ट तैयार करने के लिए विभिन्न उदाहरण हमने यहां पर दिए हैं जिनका अनुसरण कर सकते हैं।

विद्यालय वार्षिक पुरस्कार वितरण रिपोर्ट

आज हमारे विद्यालय ग्राम मानगढ़ तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के वार्षिक उत्सव के साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागी और विशेष क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर सभी गणमान्य नागरिकों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय प्रतिनिधि विधायक इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार कार्य करने और उपलब्धि प्राप्त करने का संदेश दिया।

स्थानीय विधायक जगमोहन शर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने और समाज सेवा का संदेश दिया साथी यह संकल्प लेने के लिए कहा कि वे राष्ट्रभक्ति और युवाओं को प्रेरणा देने वाले महापुरुषों का अनुसरण करें। इसके साथ ही विधायक महोदय ने ऐसे छात्रों को सरकारी स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

विधायक महोदय ने कहा कि सभी छात्र अपनी रुचि और अपने प्रिय क्षेत्र में उत्कर्ष प्रदर्शन करें और इसके लिए उन्हें सरकारी स्तर पर सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

ग्राम के सरपंच और प्रधान महोदय ने इस अवसर पर उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें आने वाली भविष्य की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया तथा साथ ही कहा कि वह ऐसे नौजवानों और विद्यार्थियों को सभी सुलभ तथा उपलब्ध कराएंगे।

इसके अलावा यदि आप अपने विद्यालय या महाविद्यालय की वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की रिपोर्ट अपने स्थानीय दैनिक पत्र पत्रिकाओं में देना चाहते हैं तो उसकी रिपोर्ट इस प्रकार से तैयार करें।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रिपोर्ट

कल दिनांक 12 अप्रैल 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा शहर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के सभी प्रतिभाशाली और भामाशाह ने भाग लिया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभाशाली और विशेष क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा समाज के भामाशाह और दानदाताओं तथा संस्था के विकास में अहम योगदान करने वाले जन्म अन्य नागरिकों का प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर वर्तमान विधायक श्री गणेशी लाल और कार्यक्रम सह संयोजक जिला प्रधान मोतीलाल उपस्थित रहे जिन्होंने सभी नागरिकों का अभिनंदन किया और उन्हें विकास कार्यों के लिए प्रेरित करने आह्वान किया।

विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ-साथ इस प्रोग्राम में समाज और संस्थ में सहयोग देने वाले व्यक्तियों को भी शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment