Teacher transfer application pdf: राजस्थान शिक्षक स्थानांतरण आवेदन एवं प्रार्थना पत्र

राजस्थान के शिक्षक स्थानांतरण के लिए अपना आवेदन पत्र कैसे लिखें और संबंधित अधिकारी को अपना प्रार्थना पत्र कैसे भेजें। Rajasthan teachers application for transfer pdf राजस्थान में शिक्षकों के लिए स्थानांतरण आवेदन और प्रार्थना पत्र pdf 2024

शिक्षक को अपना स्थानांतरण करवाने के लिए विभागीय अधिकारी को प्रार्थना पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होता है। अपने इच्छित जिले या स्थान पर स्थानांतरण करवाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को अपनी नियुक्ति तिथि एवं संपूर्ण विवरण के साथ स्थानांतरण का कारण प्रस्तुत करते हुए आवेदन करना होता है।

यदि आप राजस्थान में शिक्षक के पद पर हैं और व्यक्तिगत घरेलू या अन्य किन्हीं कर्म से अपना स्थानांतरण दूसरी जगह करवाना चाहते हैं तो आपको संबंधित विभागीय मंत्री के नाम पर एक एप्लीकेशन प्रस्तुत करनी होती है।

राजस्थान में शिक्षक अपने स्थानांतरण के लिए ऑफलाइन और शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं परंतु वर्तमान में ऑनलाइन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जा रहे हैं

इसलिए राजस्थान के शिक्षक माननीय शिक्षा मंत्री के नाम से ऑफलाइन ही स्थानांतरण प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए अपने क्षेत्र के विधायक की डिजायर भी करवानी होगी।

राजस्थान में शिक्षक भले ही वह किसी भी ग्रेड के हो अपना स्थानांतरण आवेदन पत्र लिखकर या टाइप करके संबंधित विधायक से उस पर डिजायर लिखवा कर राजस्थान शिक्षा मंत्री को प्रस्तुत कर सकते हैं।

राजस्थान शिक्षक स्थानांतरण आवेदन प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

  • शिक्षा मंत्री को संबोधित करते हुए स्थानांतरण के लिए प्रार्थना पत्र लिखें
  • स्थानांतरण का कारण दर्ज करें
  • स्थानांतरण के लिए वर्तमान स्थान और नियुक्ति तिथि एवं अपना संपूर्ण सेवा विवरण दर्ज करें
  • नए नियुक्ति स्थल पर स्थानांतरण चाहने का कारण एवं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें
  • अपना पिछला सर्विस रिकॉर्ड संक्षिप्त में लिखें और दस्तावेज हो तो संलग्न करें।

शाला दर्पण से स्थानांतरण के लिए आवेदन कैसे करें

Apply for transfer on the Shala Darpan. Apply for transfer Rajasthan government teachers.
Apply for transfer principles. Apply for transfer headmasters. Apply for transfer lecturers. Apply for transfer senior teachers. Apply for transfer other teachers. Apply for transfer special teachers. Apply for transfer special category teachers.
 
 
राजस्थान सरकार के एक महत्वपूर्ण निर्णय केे अनुसार shala Darpan पर कुछ समय पहले staff corner system को लागू किया गया था. भविष्य में इस staff corner के माध्यम से ही सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण एवं समाधान करने के तौर पर इसे लांच किया गया था.
 
Education department में पारदर्शिता और कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के उद्देश्य से shala Darpan में staff corner system की शुरुआत करते समय ही कहा गया था कि भविष्य में education employee इस पोर्टल के माध्यम से ही transfer के लिए आवेदन कर सकेंगे
 
शिक्षा विभाग ने अब स्पष्ट कर दिया है कि education department के अध्यापकों की transfer process इस online portal के माध्यम से ही की जाएगी
 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है कि कर्मचारी शाला दर्पण पर Staff login के द्वारा ही अपने transfer के लिए  आवेदन कर सकेगा.
 
हाल ही जारी आदेशों के अनुसार principles, headmasters, lecturers सभी शिक्षकों को शाला दर्पण के staff corner के माध्यम से स्थानांतरण के लिए online आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. विभाग ने online transfer process के लिए आवेदन करने हेतु तिथियां जारी कर दी है अतः स्थानांतरण के इच्छुक व्यक्तियों को शाला दर्पण पर अपनी ID एवं password के द्वारा अपनी profile खोलकर स्थानांतरण के लिए आवेदन करना होगा
 
शाला दर्पण पर Staff corner system में staff login करके ट्रांसफर के लिए आवेदन किया जा सकता है. यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि विभाग ने प्रत्येक कर्मचारी को एक अलग शाला दर्पण आईडी (SD – ID) एवं password जारी किया है. जिसे शाला दर्पण के staff corner में जाकर अपना registration करके प्राप्त किया जा सकता है.
 
शाला दर्पण पर staff login करने के लिए इस आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता है. यदि आपने पहले यह अपनी ID एवं password प्राप्त नहीं किया है तो पहले वन टाइम पासवर्ड डालकर इसे प्राप्त कर लें. अपनी आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को जानने के लिए पढ़ें
 

शाला दर्पण पर staff corner पर लॉगइन कैसे करें

 
जब आपको मैसेज के माध्यम से शाला दर्पण पर login ID एवं password मिल जाए तो इन्हें संभाल कर लिख लेंवे क्योंकि यह Staff Corner पर लॉगइन करने के लिए हमेशा जरूरी होंगे
यदि आपने पहले यह आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर लिए थे परंतु अब भूल गए हैं तो कोई बात नहीं. Staff login के पेज पर जाएं और  forgot ID पर क्लिक करके अपने स्कूल की शाला दर्पण आईडी डालें. आपके समस्त विद्यालय स्टाफ की शाला दर्पण आईडी प्रदर्शित हो जाएगी.

यदि आप अपने पासवर्ड भूल गए हैं तो अपने पासवर्ड फिर से प्राप्त करने के लिए forgot password पर क्लिक करें.
फिर जो पेज ओपन होगा उसमें अपनी employee ID, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि डालकर submit कर दें. आपकी शाला दर्पण आईडी एवं पासवर्ड आपके मोबाइल पर मैसेज से आ जाएंगे

स्थानांतरण के लिए आवेदन कैसे करें

How to apply online transfer

 
स्थानांतरण के लिए online  process बहुत ही आसान प्रक्रिया है. कुछ स्टेप्स फॉलो करके इस प्रक्रिया को आसानी के साथ पूरा किया जा सकता है
 
सबसे पहले समसा की वेबसाइट  rajrmsa.nic. पर जाकर  Staff Window पर क्लिक करें.

अब जो staff login का पेज ओपन होगा उसमेंं अपनी shala Darpan ID एवं पासवर्ड तथा captcha डालकर लॉगिन करें

तब शाला दर्पण पर आपकी संपूर्ण profile दिखाई देगी जिसमें आप का पूर्ण विवरण, सेवा संबंधी विवरण दर्ज होंगे जिन्हें अच्छी तरह से जांच लेंवे क्योंकि online transfer आवेदन करने के लिए यह आवश्यक है कि शाला दर्पण पर आपकी सभी सूचनाएं अद्यतन (update) एवं पूरी तरह से सही हों।

जैसे ही यह page खुलता है. आप  staff corner पर क्लिक करेंगे तो नीचे profile का option दिखाई देगा.

 
 
 
 
 
यहां पर आपको अपनी basic profile तथा detailed profile पर क्लिक करके बारी बारी से अपनी समस्त सूचनाएं चेक करनी हैं. यदि आपकी सभी सूचनाएं सही-सही हैं तो नीचे confirm basic profile से अपनी प्रोफाइल को कंफर्म करना है.
 
इसी तरह detailed profile की सूचनाओं को जांच कर कंफर्म करना है. जब तक यह profiles को कंफर्म नहीं करेंगे, स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
 
यदि आपकी सूचना में कोई त्रुटि है तो पहले संस्था प्रधान से शाला दर्पण के प्रपत्र नंबर 10 में अपनी सूचना ठीक करवाएं.
 
अपनी प्रोफाइल confirm करनेेे के बाद आप transfer के लिए आवेदन करने हेतु apply पर क्लिक करें और transfer application पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा
 
 
 
 
 
अब जो नया पेज open होगा. उसमें सबसे पहले ऊपर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
 
यहां स्पष्ट लिखा हैै कि एक व्यक्ति केवल एक ही बार transfer के लिए आवेदन कर सकता है. एक बार transfer application को submit करने के बाद उसमें किसी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा. अतः आवेदन पत्र में भली प्रकार सूचनाएं भरने एवं उन्हें जांच करने के पश्चात ही आवेदन पत्र को लॉक करें
 
जिन कर्मचारियोंं ने अभी probation की समयावधि पूर्ण नहीं की है वह ट्रांसफर के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे
 
वरिष्ठ अध्यापक (senior teachers) का संभाग (zone) से बाहर तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक (third grade teachers) का जिले से बाहर स्थानांतरण होने पर उनकी वरिष्ठता सूची विलोपित हो जाएगी।
 
इन निर्देशों के उपरांत आवेदित अभ्यर्थी की सूचनाएं जैसे नाम, एंप्लोई आईडी तथा अन्य सूचनाएं एवं उनके द्वारा किया गया सेवा विवरण प्रदर्शित होगा. इसके बाद transfer हेतु इस पोर्टल पर दो तरह की प्रक्रियाएं हैं
 
1. पारस्परिक (mutual) स्थानांतरण
 
2. सामान्य स्थानांतरण
 
 

1. पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer)

 
पारस्परिक स्थानांतरण के लिए यह आवश्यक है कि दोनों अभ्यर्थियों का पद एवं विषय समान हो. जैसे आप वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान विषय से हैं तो जिस अभ्यर्थी के विरुद्ध mutual transfer चाहते हैं वह भी विज्ञान विषय का वरिष्ठ अध्यापक ही होना चाहिए. साथ ही दोनों को इस पोर्टल के माध्यम से पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करना होगा
 
इसके लिए,
क्या आप पारस्परिक स्थानांतरण चाहते हैं? के सामने वाले कॉलम में  ‘हां’ का ऑप्शन चुनें।
 
इसके बाद आपका probation समाप्त होने की तिथि कॉलम में अंकित करें. 2 साल का probation period जिनका समाप्त हो गया है वही स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं
 
पारस्परिक स्थानांतरण की स्थिति में, जिस कर्मचारी के साथ में स्थानांतरण चाह रहे हैं उसके विद्यालय की शाला दर्पण आईडी एवं उस कर्मचारी की employee ID की पूर्ति नीचे कॉलम में करें।
 
यह पूर्ति करने के बाद जो आवेदन क्रमांक (application number) प्रदर्शित होगा, उसकी पूर्ति उस कर्मचारी को भी करनी आवश्यक होगी जिसके विरुद्ध आप स्थानांतरण करवा रहे हैं. अतः जो application number प्रदर्शित हो उसे अपने उस mutual transfer चाह रहे अभ्यर्थी को नोट करा दें. उसके द्वारा इस आवेदन क्रमांक को भरकर पुष्टी करने के बाद ही transfer के लिए आवेदन किया जा सकता है.
 
 

   2. सामान्य स्थानांतरण

यदि आप पारस्परिक स्थानांतरण नहीं चाहते हैं और सामान्य स्थानांतरण के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले
‘क्या आप पारस्परिक स्थानांतरण चाहते हैं?’के सामने अंकित कॉलम में ‘नहीं’ विकल्प का चयन करें.

इस चयन के पश्चात् transfer apply के लिए प्रपत्र दिखाई देगा उसमें मांगी गई सूचनाओं का चयन करें

  • परिवीक्षा काल (probation period) की स्थिति में ‘हां’ का चयन करें एवं परिवीक्षा काल समाप्त होने की तिथि अंकित करें.
  • आवेदक की 6 -D की स्थिति चयनित करें
  • आवेदक का क्षेत्र TSP या NON TSP में से एक का चयन करें
  • इसी तरह आवेदक जिस विशेष श्रेणी (कैंसर,गुर्दा किसी विशेष रोग से ग्रसित, विधवा, विकलांग आदि) के तहत आवेदन करना चाहता है, उस श्रेणी का चयन करें

इसके बाद अपनी employee ID पद, पदस्थापन स्थान एवं विभाग की पूर्ति करें

विद्यालय चयन :

स्थानांतरण हेतु न्यूनतम एक एवं अधिकतम पांच विद्यालयों का चयन किया जा सकता है. सर्वप्रथम अपने विभाग प्रारंभिक या माध्यमिक में से किसी एक का चयन करें। इस प्रपत्र में इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा
 
क्या आप किसी विशेष जिले में किसी भी स्थान पर स्थानांतरण पाना चाहते हैं
क्या आप किसी विशेष जिले के किसी विशेष ब्लॉक के किसी भी विद्यालय में स्थानांतरण चाहते हैं
 
इसमें ‘हां’ का चयन करने के पश्चात आप अपने प्राथमिकता क्रम में निर्धारण करते हुए किन्ही तीन विद्यालयों के नाम की नीचे के कॉलम में पूर्ति करें.
 
इसके पश्चात आपके द्वारा कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त की गई हो तो उसका विवरण दर्ज करें.
 
 
इसके पश्चात आपसे आवेदन पत्र को सत्यापित करने एवं सारी सूचनाएं पुनः जांचने के लिए कहा जाएगा. आप ‘हां मैं स्थानांतरण आवेदन करना चाहता हूं’ पर क्लिक करके आवेदन की पुष्टि करेंगे
 
तब आपका आवेदन सफल होने एवं आवेदन क्रमांक प्रदर्शित होगा. आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं जिस पर आवेदन क्रमांक एवं आवेदन तिथि अंकित होगी.
 
 
तो इस तरह से आपने जान लिया है कि transfer ke liye shala Darpan se online apply kaise karen. यह online transfer apply की प्रक्रिया सरलता के साथ हम अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं. यदि आपको यह लेख स्थानांतरण के लिए शाला दर्पण से आवेदन कैसे करें अच्छा लगा हो तो कमेंट्स अवश्य करें.
धन्यवाद.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Rajasthan teachers application for transfer pdf. राजस्थान में शिक्षकों के लिए स्थानांतरण आवेदन पत्र और प्रार्थना पत्र। राजस्थान में शिक्षक स्थानांतरण के लिए आवेदन कैसे करें और संबंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें।

Leave a Comment