Bhamashah Card se Jan Aadhar Card kaise nikale. भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड।

भामाशाह से जन आधार कार्ड कैसे निकालें :आपका जन आधार कार्ड बनकर आ गया है या फिर जन आधार नंबर आपको प्राप्त हो गए हैं। या फिर आपके पास पहले भामाशाह कार्ड था लेकिन आपने यदि इनको SSO ID में ऐड नहीं किया है तो आपको यह कर लेना चाहिए।

आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि भामाशाह या जन आधार कार्ड नंबर अपनी एसएसओ आईडी में कैसे प्राप्त करें?

भामाशाह से जन आधार कार्ड कैसे निकाले

आप यह बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं। आप अपने जन आधार कार्ड नंबर को एसएसओ आईडी में सबमिट कर सकते हैं और ऐसा करने के बाद आप कभी भी SSO ID से अपना Jan Aadhar card ओपन कर सकते हैं और अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी देख सकते हैं।

इतना ही नहीं आप यहां से अपना जन आधार कार्ड या परिवार के प्रत्येक सदस्य का व्यक्तिगत पहचान संख्या सहित जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से अर्थात SSO ID से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने फोन पर एक ओटीपी ही पर्याप्त होगा। किसी तरह की ऐप आपको डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी।

यदि आपका पूर्व में भामाशाह कार्ड बना हुआ था और उसे आपने एसएसओ आईडी पर सबमिट कर रखा था तब हो सकता है ऑटोमेटिकली आपके जन आधार कार्ड नंबर यहां पर दर्ज हो गए हो।

यदि ऐसा नहीं है तो भी आप आसानी से एसएसओ आईडी खोलकर उसमें अपने bhamashah card number या जन आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सकते हैं और अपने जन आधार कार्ड को एसएसओ आईडी से जोड़ सकते हैं। तो चलिए मैं आपको बताता हूं किस तरह से आप अपने जन आधार कार्ड या भामाशाह नंबर को एसएसओ आईडी में जोड़ सकते हैं।

यदि आपके पास अपने Jan Aadhar card number नहीं है या आपको अभी तक जन आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो आप मोबाइल में ही आसानी से इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। उसके लिए यह पोस्ट पढ़ें। एसएसओ आईडी से जन आधार कार्ड मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें, यह भी इस पोस्ट में दिया गया है।

Jan Aadhar Card download with Mobile Number

SSO ID ko Bhamashah card Se Kaise jode

भामाशाह कार्ड से जन आधार नंबर प्राप्त करें

सबसे पहले अपनी SSO ID लॉगिन करें।

एसएसओ आईडी खोलने के बाद ऊपर सेटिंग में जाकर update profile पर क्लिक करें।

अब यहां प्रोफाइल में आपको अपना नाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर आधार नंबर आदि विवरण दिखाई देगा।

यहां पर आपको जन आधार और भामाशाह नंबर का खाली कॉलम दिखाई देगा जिस पर टैप करें।

अब जो खाली स्थान दिखाई दे उसमें अपने 10 अंकों का जन आधार नंबर प्रविष्ट कर दें और फिर Update कर दें।

अब आपसे एक OTP पूछा जाएगा। एसएसओ आईडी में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे यहां एंटर कर दें।

इतना करने के बाद आपका जन आधार नंबर एसएसओ आईडी में ऐड हो जाएगा।

इसके साथ ही आपका भामाशाह कार्ड नंबर भी भामाशाह के कॉलम में ऑटोमेटिक रूप से ऐड हो जाएगा और आपको दिखाई देने लगेगा।

अब जब आप एसएसओ आईडी फिर से में लॉगिन करेंगे तो अन्य एप्स के साथ आपको जन आधार कार्ड एप दिखाई देगी।

यहां से आप अपने जन आधार कार्ड की संपूर्ण विस्तृत जानकारी देख सकेंगे। तो इस पोस्ट में आप समझ गए होंगे कि SSO ID Ko bhamashah card se kaise update kare यहां से अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। एसएसओ आईडी के पासवर्ड एवं मोबाइल नंबर चेंज करने या अन्य जानकारी एसएसओ आईडी में ऐड करने के लिए यह पोस्ट पढ़ें।

SSO ID kaise Dekhen.SSO ID password Reset

Leave a Comment