Teacher banne ke Liye subject: टीचर बनने के लिए 11वीं और बी.ए. में सब्जेक्ट।

बहुत सारे स्टूडेंट्स का यह सवाल है कि Govt Teacher banne ke liye kaun sa subject Lena chahie? ऐसे सभी नए स्टूडेंट्स को इस पोस्ट में उनकी समस्या का समाधान मिलेगा। गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए विषय का चयन करना बहुत जरूरी होता है और यह 11वीं कक्षा से ही ध्यान रखना पड़ता है। आप किस विषय और किस पद के टीचर बनना चाहते हैं, यहां पर इस पोस्ट में गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए 11वीं से लेकर बी.ए. तथा एम.ए. तक के सभी विद्यार्थियों के लिए टीचर बनने के लिए सब्जेक्ट यह जानकारी शेयर की जा रही है।

टीचर बनने के लिए सब्जेक्ट

दोस्तों, यह बहुत जरूरी होता है कि हम अपने जीवन में जो भी कैरियर या जो भी बनने का लक्ष्य चुनें उसकी संपूर्ण जानकारी पहले से प्राप्त कर लें। जैसे टीचर अर्थात अध्यापक भले ही वह प्राइवेट सेक्टर या गवर्नमेंट जॉब के लिए हो, बनने के लिए हमें आरंभ से ही विषय का चुनाव करना होता है। दसवीं कक्षा के बाद हमें ऑप्शनल सब्जेक्ट लेने होते हैं। गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए हमें 11वीं कक्षा से ही अपना टीचिंग विषय चुनना होता है।

इस पोस्ट में आपको यह बताया जाएगा कि टीचर बनने के लिए 11वीं कक्षा में कौन सा सब्जेक्ट लें या फिर टीचर बनने के लिए बी. ए. में कौन सा सब्जेक्ट ले?

गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की अलग-अलग श्रेणियां होती हैं। यह कक्षा के स्तर कक्षा 1 से 12 के अनुसार पढ़ाने वाले टीचर्स की योग्यता और संबंधित विषय पर निर्भर करती हैं। हम यहां पर आपको टीचर बनने के लिए किस कक्षा में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए और उससे आप किस श्रेणी के अध्यापक बन सकते हैं, यह जानकारी साझा कर रहे हैं।

Government Teacher kaise bane

टीचर बनने के लिए 11वीं में सब्जेक्ट

दसवीं कक्षा के बाद ऑप्शनल सब्जेक्ट शुरू होते हैं और आपको पहले यह चयन करना होता है कि आप कला विज्ञान वाणिज्य या कृषि में कौन सा संकाय लेंगे। इन सभी में अलग-अलग सब्जेक्ट होते हैं और इन सब्जेक्ट के आधार पर ही आप उस विषय का टीचर बन सकते हैं।

11वीं कक्षा के सब्जेक्ट के आधार पर आप थर्ड ग्रेड टीचर बनने के लिए पात्र होते हैं। अतः 11वीं कक्षा में टीचर बनने के लिए इस तरह से सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए।

Government Teacher banne ke liye subject

  • Government teacher ke liye arts subject
  • Teacher banne ke liye commerce subject
  • Teacher banne ke liye science subject
  • Teacher ke liye 11वीं mein subject
  • teacher ke liye B.A. subject
  • गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए 11वीं और बीए में सब्जेक्ट

थर्ड ग्रेट टीचर बनने के लिए 11वीं में सब्जेक्ट

थर्ड ग्रेड टीचर बनने के लिए 11वीं कक्षा में और 12वीं कक्षा में आपके यह सब्जेक्ट होने चाहिए।

11वीं और बी.ए.में टीचर बनने के लिए यह सब्जेक्ट लेना चाहिए

कला संकाय के सब्जेक्ट

  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • संस्कृत
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति विज्ञान
  • हिंदी साहित्य
  • संस्कृत साहित्य
  • अंग्रेजी साहित्य
  • दर्शनशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • समाजशास्त्र
  • कला स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा
  • ड्राइंग या पेंटिंग
  • मनोविज्ञान
  • लोक प्रशासन

थर्ड ग्रेड टीचर कला संकाय

थर्ड ग्रेड आर्ट्स विषयों टीचर बनने के लिए कला संकाय के सभी विषयों में से कोई भी विषय का चुनाव कर सकते हैं जैसे हिंदी अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान संस्कृत मनोविज्ञान दर्शनशास्त्र आदि।

थर्ड ग्रेट टीचर बनने के लिए किसी विषय का 11वीं और 12वीं स्तर पर अध्ययन करना आवश्यक है। ग्रेजुएशन लेवल के विषयों कि इसमें अनिवार्यता नहीं होती इसलिए आप किसी भी संकाय या विषय से अध्ययन करने पर थर्ड ग्रेड टीचर के लिए योग्य हो जाते हैं।

थर्ड ग्रेड टीचर विज्ञान संकाय

विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी 11वीं और 12वीं में विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान या गणित विषय से उत्तीर्ण होने के बाद थर्ड ग्रेड टीचर के लिए योग्य होते हैं। यदि आपने 11वीं और 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान से अध्ययन किया है तो विज्ञान सब्जेक्ट तथा यदि आपने गणित विषय से अध्ययन किया है तो गणित सब्जेक्ट में टीचर बन सकते हैं।

थर्ड ग्रेड टीचर के लिए विज्ञान संकाय में सब्जेक्ट

थर्ड ग्रेड टीचर बनने के लिए 11वीं और 12वीं में विज्ञान संकाय लेने वाले विद्यार्थी यह सब्जेक्ट ले सकते हैं-

  • भौतिकी(physics)
  • रसायन शास्त्र (Chemistry)
  • जीव विज्ञान(biology) या गणित(Maths)

11वीं और 12वीं कक्षा में भौतिकी और रसायन विज्ञान सामान्य सब्जेक्ट होते हैं और जीव विज्ञान या गणित ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं। इसलिए जीव विज्ञान सब्जेक्ट लेने वाले विज्ञान विषय के टीचर और मैथ सब्जेक्ट लेने वाले गणित विषय के टीचर बनने के लिए योग्य होते हैं।

हालांकि 11वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप अपना सब्जेक्ट बदल भी सकते हैं परंतु यदि टीचर बनने के लिए आप सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहते हैं तो इसी स्तर पर करना चाहिए। जैसे 11वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय से अध्ययन किया हुआ विद्यार्थी विज्ञान का टीचर बनता है तो मैथ से अध्ययन किया हुआ विद्यार्थी गणित का टीचर बनता है।

थर्ड ग्रेड टीचर वाणिज्य कृषि संकाय

यदि आप 11वीं कक्षा में वाणिज्य का अध्ययन किया है या आपने 11वीं में कृषि विषय का चुनाव किया है तो आप थर्ड ग्रेड टीचर सामान्य विषयों के लिए योग्य हो जाते हैं। इसमें सामान्य विषय कला वर्ग के सामान्य अध्यापक के लिए होते हैं।

जैसा कि आप जानते होंगे थर्ड ग्रेड टीचर कक्षा 1 से 8 तक अध्यापन कराने वाले अध्यापक होते हैं

सबसे पहले आप यह निश्चित करें कि आपको कौन से सब्जेक्ट का टीचर बनना है? इसके लिए आप प्रत्येक संकाय के विषय के बारे में जानें। यदि आप कला विषय जैसे हिंदी अंग्रेजी सामाजिक या संस्कृत के टीचर बनना चाहते हैं तो कला विषय चुने यदि आप विज्ञान वर्ग साइंस के टीचर बनना चाहते हैं तो साइंस और मैथ सब्जेक्ट चुने यदि आप वाणिज्य विषय के अध्यापक बनना चाहते हैं तो कॉमर्स विषय को सेलेक्ट करें और यदि आप कृषि विषय में अध्यापक बनना चाहते हैं तो एग्रीकल्चर विषय को सेलेक्ट करें। चलो आपको विस्तार से बताते हैं, किस विषय में टीचर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले।

हम यहां पर सभी विषयों का विस्तार से वर्गीकरण कर रहे हैं इसे पढ़कर टीचर बनने के लिए विषय चयन करने में आपको सुविधा होगी।

टीचर बनने के लिए 11वीं में सब्जेक्ट कला संकाय

कला विषय में बहुत सारे और सबसे ज्यादा सब्जेक्ट होते हैं इसलिए हम यहां पर उन महत्वपूर्ण विषयों का ही उल्लेख करेंगे जिनको लेकर विद्यार्थी आम तौर पर परेशान रहते हैं।

टीचर बनने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आपके 11वीं कक्षा या बी ए में कौन सा सब्जेक्ट है? इसके लिए यह आवश्यक है कि आप कौन सी श्रेणी का टीचर बनना चाहते हैं। आप तृतीय श्रेणी का टीचर 11वीं और 12वीं के सब्जेक्ट के आधार पर बन सकते हैं परंतु उन्ही सब्जेक्ट के आधार पर सेकंड ग्रेड का या फर्स्ट ग्रेड का टीचर नहीं बन सकते।

सेकंड ग्रेड का टीचर बनने के लिए आवश्यक है कि वह विषय आपने बी.ए.अर्थात ग्रेजुएशन में पढ़ा हो। इसी तरह फर्स्ट ग्रेड का टीचर बनने के लिए आवश्यक है कि वह भी से आपने m.a. अर्थात पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर पढा हो।

इसी तरह कॉलेज स्तर का टीचर अर्थात कॉलेज लेक्चरर या प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आवश्यक है कि आपने उस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ NET या पीएचडी पीएचडी डिग्री भी हासिल की हो। इसलिए आप अपने रुचि के अनुसार टीचर पोस्ट का चयन करें और उसके अनुसार ही सब्जेक्ट का चयन करें।

ग्यारहवीं के सब्जेक्ट के आधार पर आप केवल प्राइमरी अर्थात पहली से पांचवी कक्षा तक को पढ़ाने वाले टीचर बन सकते हैं इसलिए इसमें आप कोई भी कॉमन सब्जेक्ट चुन सकते हैं परंतु यदि आप सीनियर सेकेंडरी स्नातक स्तर तथा कॉलेज व्याख्याता तक के लिए टीचर बनना चाहते हैं तो यह प्रमुख है कि आपने बी.ए. में कौन सा सब्जेक्ट लिया है। इसलिए हम यहां पर बीए के आधार पर टीचर बनने के लिए जरूरी सब्जेक्ट की सूचना दे रहे हैं।

11वीं कक्षा में आपने कला संकाय से या साइंस या कॉमर्स या कृषि संकाय से सब्जेक्ट लिया हो तो भी आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं परंतु यदि आप सेकंड ग्रेड या फर्स्ट ग्रेड टीचर या कॉलेज व्याख्याता बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन स्तर पर विषय का सोच समझकर चुनाव करना चाहिए।

टीचर बनने के लिए बी. ए. में कौन सा सब्जेक्ट लें।

ग्रेजुएशन अर्थात बी.ए. में बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं और उनके आधार पर ही आप किसी विषय का टीचर बनने की योग्यता हासिल करते हैं इसलिए हम आपको यहां पर विस्तार पूर्वक बी ए में सब्जेक्ट चयन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

टीचर बनने के लिए बी.ए. में कौन सा सब्जेक्ट ले

टीचर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण b.a. अर्थात ग्रेजुएशन की परीक्षा होती है इसमें सोच समझकर विषय का चुनाव करना चाहिए।

b.a. में निम्नलिखित महत्वपूर्ण सब्जेक्ट होते हैं जिनके आधार पर आप सेकंड ग्रेड और फर्स्ट ग्रेड टीचर बन सकते हैं।

यदि आपने 11 वीं या 12 वीं कक्षा में कोई अन्य सब्जेक्ट लिया हो तो भी आप ग्रेजुएशन में अपना सब्जेक्ट बदल सकते हैं और उसमें ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं। तथापि आपको शिक्षण प्रशिक्षण डिग्री जैसे बीएड आदि करना अनिवार्य होगा।

बी. ए. में टीचर बनने के लिए आवश्यक सब्जेक्ट

कला संकाय के सब्जेक्ट:-

कला संकाय के सभी सब्जेक्ट में आप b.a. कर सकते हैं भले ही आपने 11वीं और 12वीं कक्षा किसी भी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण की हो।

कला संकाय किस सब्जेक्ट के आधार पर ही आप सेकंड ग्रेड टीचर का एग्जाम दे सकते हैं।

  • हिंदी साहित्य
  • अंग्रेजी साहित्य
  • संस्कृत साहित्य
  • लोक प्रशासन
  • अर्थशास्त्र
  • सिंधी मारवाड़ी पंजाबी या अन्य किसी तृतीय भाषा
  • भूगोल
  • राजनीति विज्ञान
  • इतिहास
  • समाजशास्त्र
  • दर्शनशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • या कोई भी ग्रेजुएशन स्तर पर चलने वाला विषय।

विज्ञान वर्ग के सब्जेक्ट:-

विज्ञान वर्ग में भौतिकी, रसायन शास्त्र जीव विज्ञान, बॉटनी जूलॉजी या कोई भी संबंधित विषय।

इसी तरह आप वाणिज्य और कृषि विषय से भी आवेदन कर सकते हैं परंतु आप सामान्य शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं। वाणिज्य और कृषि संकाय का सेकंड ग्रेड टीचर के लिए कोई विषय नहीं है। वाणिज्य और कृषि संकाय में आप किसी विषय से भी अध्ययन करके फर्स्ट ग्रेड टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी का टीचर कैसे बने

हिंदी विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर अनिवार्य और ऑप्शनल सब्जेक्ट दोनों रूप में स्वीकृत है इसलिए इसमें टीचर बनने के चांसेस भी ज्यादा हैं परंतु हिंदी विषय का टीचर बनने के लिए यह आवश्यक है कि आपने हिंदी को अनिवार्य नहीं बल्कि एक विषय के रूप में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर इसका अध्ययन किया हो।

हिंदी विषय का टीचर बनने के लिए आपको कक्षा 11 में हिंदी को एक ऑप्शनल विषय अर्थात हिंदी साहित्य के रूप में अध्ययन करना चाहिए।

थर्ड टीचर के लिए अभी हिंदी विषय के अलग से पद सृजित नहीं किया जाते परंतु ग्रेजुएशन में हिंदी साहित्य के साथ और पोस्ट ग्रेजुएशन में हिंदी से अध्ययन किए हुए विद्यार्थी हिंदी टीचर के लिए योग्य होते हैं।

सेकंड ग्रेड हिंदी टीचर कैसे बने

सेकंड ग्रेड में हिंदी विषय का टीचर बनने के लिए यह आवश्यक है कि आपने ग्रेजुएशन स्तर पर हिंदी विषय का अध्ययन किया हो। यह हिंदी विषय अनिवार्य विषय के रूप में नहीं बल्कि आपने ऐच्छिक विषय के रूप में कम से कम 2 साल तक का इसका अध्ययन किया हो और विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार परीक्षा भी दी हो।

2nd grade हिंदी का टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन हिंदी विषय के साथ उत्तीर्ण की जानी चाहिए और साथ में शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा जैसे b.ed या इसके समकक्ष उत्तम किए हुए अभ्यर्थी वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड हिंदी टीचर के विषय के लिए पात्र होते हैं।

अतः हिंदी का टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन में हिंदी एक वैकल्पिक विषय के रूप में होना चाहिए।

फर्स्ट ग्रेड हिंदी टीचर कैसे बने

1St Grade Hindi Subject का टीचर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन अर्थात m.a. में हिंदी विषय की 2 साल तक की डिग्री होनी चाहिए।

पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर से हिंदी विषय में डिग्री लेने के साथ-साथ शिक्षक प्रशिक्षण b.ed क्या हुआ अभ्यर्थी फर्स्ट ग्रेड टीचर के लिए आवेदन कर सकता है। फर्स्ट ग्रेड टीचर अर्थात स्कूल व्याख्याता के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन पीजी डिग्री तथा टीचर ट्रेनिंग कोर्स बी एड किया हुआ होना चाहिए।

स्कूल व्याख्याता बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में हिंदी और साथ में b.ed किया हुआ अनिवार्य है परंतु यदि आप कॉलेज लेक्चरर हिंदी विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उस में b.ed की आवश्यकता नहीं है परंतु पीजी स्तर पर हिंदी विषय वैकल्पिक विषय के रूप में होना आवश्यक है। हिंदी विषय का कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए b.ed की बजाए इस विषय में नेट या पीएचडी होना अनिवार्य है।

भूगोल का टीचर कैसे बने

भूगोल विषय का टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन में जो ग्राफी एक विषय के रूप में पढ़ा जाना चाहिए।

भूगोल विषय का हिंदी टीचर सेकंड ग्रेड और फर्स्ट ग्रेड में बनने के लिए ग्रेजुएशन में ज्योग्राफी विषय के साथ साथ b.ed किया हुआ होना चाहिए। भूगोल विषय में टीचर बनने के लिए आप संपूर्ण जानकारी ऊपर दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

साइंस का टीचर कैसे बने।

यदि यदि आपने ग्रेजुएशन स्तर पर विज्ञान संकाय लिया है तो आप साइंस के टीचर बन सकते हैं। साइंस का टीचर बनने के लिए b.a. में भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषयों का अध्ययन करना चाहिए।

साइंस का टीचर बनने के लिए संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

Math गणित विषय का टीचर कैसे बने

गणित विषय का टीचर बनने के लिए b.Sc. अर्थात ग्रेजुएशन में फिजिक्स के साथ मैथ विषय Optional subject रुप में होना अनिवार्य है।

गणित विषय में थर्ड ग्रेड सेकंड ग्रेड या फर्स्ट ग्रेड टीचर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-

  • गणित विषय का थर्ड ग्रेड टीचर बनने के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषय ऑप्शनल के रूप में होने चाहिए
  • इसके साथ ही कोई टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा जैसे बीएसटीसी या डीएलएड किया हुआ होना अनिवार्य है।
  • इसके बाद आप गणित थर्ड ग्रेड में अध्यापक के रूप में योग्य हो जाते हैं।

इसी तरह गणित विषय में सेकंड ग्रेड अध्यापक के लिए गणित विषय का 3 वर्षों तक अध्ययन किया हुआ होना आवश्यक है। यह सभी सब्जेक्ट फिजिक्स के साथ ही चलते हैं।

जबकि विज्ञान का शिक्षक बनने के लिए केमिस्ट्री विषयों के साथ बीएससी में जीव विज्ञान प्राणीशास्त्र, जंतु विज्ञान या वनस्पति विज्ञान विषयों का अध्ययन करना होना अनिवार्य है। पूरी जानकारी के लिए यह लिंक देखें।

तो इस तरह से हमने आपको इस पोस्ट में 11वीं में टीचर बनने के लिए सब्जेक्ट की जानकारी दी है। इसके साथ ही यदि आप सेकंड ग्रेड और फर्स्ट ग्रेड टीचर बनना चाहते हैं तो b.a. में टीचर बनने के लिए सब्जेक्ट के बारे में भी बताया गया है।

इसके अलावा भी यदि आप टीचर बनने के लिए जरूरी सब्जेक्ट का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं और किसी दुविधा में है तो आप निश्चित ही हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपको यहां पर गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए 11वीं और बी.ए.में लिए जाने वाले सब्जेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

आप विभिन्न विषयों से संबंधित टीचर बनने के लिए ऊपर दिए गए नीले रंग के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गवर्नमेंट स्कूल टीचर बनने के लिए आवश्यक सब्जेक्ट तथा संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी यहां पर आपको ऊपर दी गई है परंतु फिर भी आपका यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर हमारे व्हाट्सएप पर नंबर पर भी गवर्नमेंट टीचर बनने की आवश्यक जानकारी पा सकते हैं। धन्यवाद।

10 thoughts on “Teacher banne ke Liye subject: टीचर बनने के लिए 11वीं और बी.ए. में सब्जेक्ट।”

  1. मै टीचर बनने के लिए कौन सा subject लू मुझेMath और science पसंद नही है बताए

    Reply
    • आप Science Subject ही लें और इसमें मैथ सब्जेक्ट ऑप्शनल के रूप में लें। पढ़ें, मैथ और साइंस से टीचर बनने के लिए जानकारी पढ़ें
      https://educationmemory.com/math-teacher-kaise-bane/

      Reply
  2. MeraB.A Final hone vala hai but Mai aage teacher banne ke like smjh nhi pa rhi ki mujhe kya subject lena chahiye aur aage kya kru mera 12th science biology se hai

    Reply
  3. क्या BBM(Hons) three year digree courseऔर MA in Hindi ke bad B,Ed करने वाले 6-8 में teacher ban सकते है।
    Subsidiary me Economics और english है।
    यदि हा तो किस विषय से

    Reply
  4. Main psychology hons hun av B. Ed kr rhi hun main 6 to 12 ki teacher banna chahti hun ab pta chala ki mere B. A me psychology hons and music, home science , 150 marks maithili and 50 marks ki hindi ki vajah se 6 to 12 teacher bnne ke liye eligible nhi hun ab kya krun

    Reply
  5. Hyy my self Najma me English me m. A kr rhi hu pr mere paas 11th se b. A tak English subject nhi tha to kya me English 1st grade teacher ban skti hu mane b. Ed bhi kr liya pr subject English nhi h

    Reply
  6. Sir mai BBM ki hu or uske baad b.ed
    me mera economic or english subject
    tha maine is baar stet bhi qualify kar liya hai social science subject me
    Mera question hai ki mere subsidiary me economic ,English and hindi subject hai to kya mai social science ki teacher ban skti hu government me

    Reply
    • Social science teacher ke liye geography economics history political etc me two subjects hone chahiye

      Reply

Leave a Comment