VMOU Kota pre BEd Entrance exam Syllabus Pdf Hindi

Vmou Pre B.Ed Entrance Exam Syllabus PDF 2023 का नया हिंदी सिलेबस आप ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। आप यहां Vmou B.ed Entrance exam Syllabus in Hindi में पढ़ सकते हैं। वर्धमान महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा b.ed परीक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्री बीएड प्रवेश परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आपके लिए यहां पर हिंदी में दिया जा रहा है।

Vmou Pre B.Ed entrance exam कोटा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से b.ed करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। यहां से अभ्यर्थी पत्राचार के माध्यम से खुला विश्वविद्यालय से b.ed कर सकते हैं। पत्राचार द्वारा b.ed करवाने के लिए यहां पर लगभग 500 सीटें निर्धारित हैं जिन पर Pre BEd entrance exam के द्वारा प्रवेश दिया जाता है।

Vmou Pre B.Ed Entrance Exam Syllabus 2023

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी सेे बीएड के ऑनलाइन फॉर्म प्रतिवर्ष मई से लेकर यह जुलाई महीने तक भरे जाते हैं, हालांकि पिछली बार 2020 और इस वर्ष 2021 में भी कोरोनावायरस की वजह से अभ्यर्थियों के लिए B.ed Exam एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन करने और परीक्षा तिथि में काफी बदलाव किया गया है।

इस बार कोटा b.ed फॉर्म ऑनलाइन करने की तिथि 31 मई 2021 कर दी गई है और इसकी परीक्षा तिथि में भी बदलाव किया गया है। पढ़ें,

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड: VMOU Pre BEd 2023

Kota Open University से b.ed करने वाले अभ्यर्थी को स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए, वर्तमान में किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में प्राइमरी या अपर प्राइमरी क्लासेज के टीचर के रूप में कार्यरत होना चाहिए तथा बीएसटीसी या d.el.ed एनसीटीई के अनुसार विधिवत रूप से पूर्ण किया हुआ होना चाहिए।

इस तरह से यह तीनों शर्तें पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से पत्राचार के माध्यम से b.ed degree course में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। बहुत सारे स्नातक अभ्यर्थी कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से b.ed करने के इच्छुक होते हैं जो इस संबंध में सवाल पूछते रहते हैं तो मैं उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि केवल मात्र अध्यापक होना ही इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं है अपितु बीएसटीसी या डीएलएड में कोई एक डिग्री होना भी आवश्यक है।

Pre D.El.Ed. 2023: प्री डीएलएड के बारे में पूरी जानकारी

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा पत्राचार बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए pre b.ed. entrance exam राजस्थान के चुनिंदा शहरों में कंडक्ट किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर तथा आरक्षित श्रेणी की सीटों के अनुसार प्रवेश दिया जाता है।

यह b.ed पाठ्यक्रम कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्रों अजमेर जयपुर जोधपुर बीकानेर कोटा उदयपुर में स्थित क्षेत्रीय संस्थानों से करवाया जाता है। इसके लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन ही भरवाए जाते हैं।

VMOU B.Ed Entrance Exam Pattern

kota open b.ed. परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का पेपर आयोजित किया जाता है। इस प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या,अंक भार एवं परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है।

Kota Open University Pre BEd Entrance Exam Pattern and Syllabus 2021 in Hindi and English medium. Paper also two language. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। प्री b.ed एंट्रेंस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा इस तरह कुल 450 पूर्णांक का कोटा ओपन यूनिवर्सिटी Pre-b.ed entrance exam आयोजित किया जाएगा।

कोटा ओपन प्री बीएड प्रश्न पत्र

  1. कोटा ओपन प्री बीएड परीक्षा प्रश्न पत्र कुल 5 भागों-A,B,C,D,E में विभक्त होगा।
  2. प्रत्येक भाग में कुल 30 प्रश्न होंगे
  3. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा
  4. गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा

Vmou pre b.ed entrance exam 2021 का प्रश्न पत्र निम्न पांच भागों में विभक्त होगा-

PartQus.no.Marks
मानसिक योग्यता3090
शिक्षण अभिक्षमता3090
सामान्य ज्ञान3090
हिंदी भाषा3090
अंग्रेजी भाषा3090
Total150450

परीक्षा OMR सीट पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर सावधानी से माध्यम का चयन करें। परीक्षा का परिणाम उम्मीदवार द्वारा प्रश्न पत्र में प्राप्त संपूर्ण अंकों के आधार पर किया जाएगा।

पत्राचार बीएड विश्वविद्यालय :पत्राचार से बीएड कैसे करें

Vmou Pre BEd Entrance Exam Syllabus in Hindi

vmou pre b.ed selection कमेटी के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा का कोई भी सिलेबस निर्धारित नहीं किया जा सकता परंतु परीक्षा में नियम निर्धारित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • मानसिक योग्यता (mental ability)
  • शिक्षण अभिक्षमता (teacher aptitude)
  • सामान्य ज्ञान (general awareness)
  • हिंदी भाषा दक्षता ( (Language Proficiency Hindi)
  • अंग्रेजी भाषा दक्षता (Language proficiency English)

प्रश्नपत्र में निम्न टॉपिक्स से प्रत्येक में से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस तरह से पांचो खंडो से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है-

(A)मानसिक योग्यता(mental ability)

Mental ability test shall consist of 30 objectives type (Multiple choices) question to test the following abilities:

(i) Reasoning

(ii) Imagination

(iii) Judgment & Decision Making

(iv) Creative Thinking

(v) Generalization

(vi) Drawing Inferences etc

(B) शिक्षण अभिक्षमता(Teacher Attitude)

Teacher Aptitude and Aptitude shall consist of 30 objectives type (Multiple choices) question to test the following abilities:

1. Teaching profession (शिक्षण व्यवसाय)

2. Teaching learning process –learner and teacher (शिक्षण अधिगम प्रक्रिया-लर्नर और शिक्षक)

3. Social involvement (सामाजिक भागीदारी)

4. Experimentations & Innovations pertaining to school activities (स्कूल की गतिविधियों से संबंधित प्रयोग और नवाचार)

5. Professional Ethics etc. (पेशेवर नैतिकता आदि)

6. Teacher abilities such as kindliness (शिक्षक की योग्यता, जैसे कि दयालुता), co-cooperativeness (सह-सहकारिता), patience(धैर्य) fairness, wide interest, discipline Enthusiasm & optimis (निष्पक्षता, व्यापक रुचि, अनुशासन उत्साह और आशावाद)

(C)सामान्य ज्ञान(general awareness)

General Awareness shall consist of 30 objectives type (Multiple choices) question to test the following abilities:

1. Current (National & International) affairs (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स)

2. Indian History & Culture (भारतीय इतिहास और संस्कृति)

3. India and its natural resources (भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन)

4. Great Indian Personalities (Past and Present)महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान)

5. Environmental awareness (पर्यावरण के प्रति जागरूकता)

6. Awareness about Rajasthan (राजस्थान के बारे में जागरूकता)

(D) हिंदी भाषा दक्षता

हिंदी भाषाा प्रवीणता में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहु-वैकल्पिक इस 30 प्रश्न होंगे जो हिंदी भाषा दक्षता के निम्न पहलुओं से संबंधित होंगे।

(i) वर्तनी

(ii) वाक्य संरचनाएं (सरल और यौगिक)

(iii) समझ / अपठित गद्यांश

(iv) क्रियात्मक व्याकरण

(v) शब्दावली

(vi) भाषा का सही उपयोग

(E)Language proficiency (English)

Language proficiency English consists of 30-Objective type (Multiple choices) question regarding proficiency in English related to the following aspects:

(i) Spelling (वर्तनी)

(ii) Sentence structures (Simple & Compound) वाक्य संरचना सरल और योगिक।

(iii) Comprehension/Unseen Passage

(iv) Functional Grammar (क्रियात्मक व्याकरण)

(v) Vocabulary (शब्दावली)

(vi) Correct Language usage(भाषा का सही प्रयोग)

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU)द्वारा आयोजित प्री b.ed परीक्षा 2023 के लिए Vmou Kota Pre BEd syllabus PDF in Hindi

सरकारी नौकरी करते हुए कर्मचारी b.ed कैसे करें

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा b.ed करने के लिए आप इस सिलेबस के अनुसार तैयारी कर सकते हैं और कोटा ओपन यूनिवर्सिटी b.ed एग्जाम प्रतिवर्ष अप्रैल-मई महीने में विज्ञापन जारी किया जाता है और लगभग जून या जुलाई के महीने में इसकी परीक्षा आयोजित की जाती है।

आप इसकी संपूर्ण विस्तृत जानकारी एवं Vmou Pre B.ed Syllabus PDF देखने के लिए कोटा Open University की साइट पर जाकर देख सकते हैं।

5 thoughts on “VMOU Kota pre BEd Entrance exam Syllabus Pdf Hindi”

  1. गुरुजी शुभ प्रभात , में रोशन पाटीदार बांसवाड़ा जिले से पुलिस में चयनित हुआ हूं , मेरे B.SC हो गई है पर B.ED बाकी है ,यहां सब बता रहे हैं कि सर्विस में रह के b.ed नहीं कर पाऊंगा ,क्या यह सही कह रहे हैं क्या सर,कृपया आप बताने का कष्ट करे कि मुझे आगे क्या करना चाहिए,पुलिस में रह के b.ed हों रही हो तो पुलिस छोडूं नहीं अन्यथा मुझे नौकरी छोड़नी होगी, गुरुजी कोई सही नहीं बता रहा है आप इस विकट परिस्थिति में सहायता कर सकते हो कृपया आपसे निवेदन हे की आप अपना अमूल्य समय निकाल के मुझे इस का समाधान देने का कष्ट करे।

    Reply
    • आप विभाग से अध्ययन अवकाश प्राप्त करने की कोशिश करें।

      Reply
  2. Kya sir pre b.ed exam me language English ki jagah sanskrit choose kr skte h kya ?or ab form kb nikle k bstc ki hui h unke lia …

    Reply

Leave a Comment